IPL Points Table 2024 : विराट कोहली के पास ऑरेन्ज कैप फिर भी RCB का ये हाल, चलिए... जानें क‍िसके पास है पर्पल कैप?

 IPL Points Table 2024, Orange Cap- Purple Cap: IPL के 2 अप्रैल तक 15 मुकाबले हो चुके हैं. इस दौरान सबसे शानदार प्रदर्शन RR का है, जो तीन में से तीन मैच जीतकर टॉप पर है. वहीं सबसे न‍िचले पायदान पर हार्द‍िक पंड्या की मुंबई इंडियंस है.

IPL Points Table 2024 : इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL 2024) के 15 मुकाबले 2 अप्रैल तक संपन्न हो चुके हैं. इन 15 मुकाबलों के बाद राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स (RR) टेबल में सबसे टॉप पर काबिज है. वहीं सबसे बुरा हाल 5 बार की आईपीएल चैम्प‍ियन मुंबई इंडियंस (MI) का है. रोहित शर्मा को हटाकर इस बार मुंबई इंडियंस हार्द‍िक पंड्या की कप्तानी में खेल रही है, जहां उसे 3 में से 3 मुकाबलों में हार म‍िली है. मुंबई का नेट रन रेट भी माइनस (-1.423) में है. संजू सैमसन की कप्तानी में खेल रही राजस्थान रॉयल्स ने 3 में से तीन मुकाबले जीते हैं. वो फ‍िलहाल टॉप पोजीशन पर कायम है. 


दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्वाइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस से ऊपर है और नौवें स्थान पर है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक 4 मैच खेले हैं और तीन मैच गंवाए हैं. हालांकि बेंगलुरु के साथ एक ही चीज का प्लस प्वाइंट है कि विराट कोहली फॉर्म हैं. कोहली ने अब तक 4 मैचों में 203 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका एवरेज 67.67 और स्ट्राइक रेट 140.97 का है. 


सबसे ज़्यादा प्वाइंट :

राजस्थान तो प्वाइंट्स टेबल में सबसे ऊपर है ही, इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की मौजूदगी है. कोलकाता का आज (3 अप्रैल) दिल्ली कैप‍िटल्स से मुकाबला है. यह मुकाबला व‍िशाखापत्तनम में है. श्रेयस की कप्तानी में खेल रही KKR के पास एक मौका है एक बड़ी जीत दर्ज कर वो भी हैट्रिक लगा सकती है. पर दिल्ली कैप‍िटल्स ने अपने आख‍िरी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हराया है, ऐसे में कोलकाता के ल‍िए जीत उतनी भी आसान नहीं रहेगी. प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है. 

 आप किस टीम के सपोर्टर है कमेंट में लिखे:

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.