UP Police New Update: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा तिथि पर बड़ी अपडेट, कब होगा एग्जाम और कब आएंगे Admit card

 UP Police कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 18 Feb 2024 को परीक्षा का आयोजन हो सकता है। इसके लिए तैयारियां भी जोरो-शोरो से की जा रही है। हालांकि अभी भी अभ्यर्थी इस बात को न भूलें कि बोर्ड की ओर से किसी एग्जाम डेट या प्रवेश पत्र का एलान नहीं हुआ है। इसलिए परीक्षार्थियों को आधिकारिक जानकारी के लिए पोर्टल पर ही विजिट करना चाहिए।


आप अपनी तैयारी को विराम ना दे :-

Education डेस्क, नई दिल्ली। UP Police कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए अहम सूचना है। 60 हजार से अधिक पदों पर निकली भर्ती के लिए आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड रिलीज किए जाएंगे। हालांकि, अभी तक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से कॉन्स्टेबल एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड को लेकर कोई भी सूचना जारी नहीं की गई है। लेकिन तमाम मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि इस वैकेंसी के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी माह में किया जाएगा।


Media Reports के अनुसार, यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 18 Feb, 2024 को परीक्षा का आयोजन हो सकता है। इसके लिए तैयारियां भी जोरो-शोरो से की जा रही है। हालांकि, अभी भी अभ्यर्थी इस बात को न भूलें कि बोर्ड की ओर से किसी एग्जाम डेट या प्रवेश पत्र जारी होने की तारीख का कोई एलान नहीं हुआ है और इसलिए परीक्षार्थियों को आधिकारिक जानकारी के लिए पोर्टल uppbpb.gov.in पर ही विजिट करना चाहिए।

आखिर कब आयेंगे Admit card:-

यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन अगर फरवरी माह में होता है तो उस आधार पर संभावना है कि अगले महीने यानी कि फरवरी के पहले सप्ताह में प्रवेश पत्र रिलीज कर दिए जाएं। प्रवेश पत्र जारी होने के बाद यह आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकेंगे। बता दें कि लंबे समय बाद यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती निकलने के चलते भारी संख्या में उम्मीदवार इस वैकेंसी के लिए आवेदन कर रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। 


धन्यवाद 🙏

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.